PNR Status Check कैसे करें ? पूरी जानकारी | PNR Enquiry - Apk Apps For you

Apk Apps For you

Foxi apk download latest version for Android,fifa 20 download for Android,fifa 20 download,mobile games,games download,Android games free download apk

Click here to download

Search This Blog

2 > 3 4

Monday, May 11, 2020

PNR Status Check कैसे करें ? पूरी जानकारी | PNR Enquiry

PNR Status Check कैसे करें ?  पूरी जानकारी | PNR Enquiry




PNR Status Check कैसे करें ?  पूरी जानकारी | What is PNR
PNR Status Check कैसे करें ?  पूरी जानकारी | What is PNR
अगर हम इंडियन रेलवे की बात करें यह रेलवे नेटवर्क दुनिया के चौथे नंबर पर आता है | भारत में करोड़ों लोग 1 दिन में ट्रेन का सफर करते हैं | यह इसलिए अभी मुमकिन है क्योंकि भारत में ट्रेन का सफर बहुत ही कम खर्चीला और अच्छा माना जाता है, और अगर ट्रेन का सफर रिजर्वेशन में किया जाए तो वह सफर और भी ज्यादा आरामदायक हो जाता है | बहुत बार ऐसा होता है कि जब ट्रेन फुल होती हैं तो आपको वेटिंग में भी टिकट लेनी पड़ती है | इसके अंदर आपको अपना लिस्ट नंबर देखना होता है जोगी करंट स्टेटस से पता चलता है |

लेकिन अगर दूसरी तरफ आपकी कंफर्म टिकट हो तो आपको अपना PNR Status देखना पड़ता है | तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Indian Railway Ticket का PNR Status कैसे चेक करते हैं | जैसे कि आपको हमारी वेबसाइट पर सब कुछ विस्तार में आसान भाषा में सीखने को मिलता है उसी तरह मैं आपको पूरे विस्तार से बताऊंगा कि आप PNR Status कैसे चेक कर सकते हैं, ताकि अगली बार कोई आपसे पूछे तो आप उसे आसानी से जवाब दे सके|
तो आज का आर्टिकल में हम जानेंगे PNR Status कैसे चेक करते हैं लेकिन उससे पहले यह आपका जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आखिर PNR क्या होता है ?

PNR क्या है ? What is PNR ?

अगर हम PNR की बात करें 10 डिजिट का नंबर होता है, और अगर अमित की Full Form की बात करें तो क्या होती है Passenger Name Record, हमें इसके नाम से ही पता चल जाता है कि यह एक जानकारी है भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्री की | अगर हम इसे थोड़ा डिटेल से समझे तो PNR की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि वह रेलवे यात्री कहां से कहां जा रहा है | PNR की मदद से यह भी पता लगाया जा सकता है कि उस यात्री का क्या नाम है, उसकी उम्र कितनी है और इसके साथ यह भी पता चलता है कि रेल में उसकी कौन से नंबर की सीट है और किस कोच में है |


PNR STATUS Check कैसे करें ? PNR Enquiry

PNR Enquiry पाने के लिए सबसे पहले आपको PNR STATUS Check करना पड़ता है | इसके लिए आपको कुछ सिंबल दिए जाते हैं जिनके बारे में मैं आपको अभी नीचे बताने वाला हूं | तो अपने PNR स्टेटस को चेक करने के लिए आपको Indian Railway की ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करना पड़ता है | इसके अलावा आप IRCTC की वेबसाइट से भी PNR enquiry ले सकते हैं | साथ ही साथ आप एंड्रॉयड फोन से बहुत सारी एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिनमें आपको PNR Status के बारे में पता चलता है |


जानिये IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाये ? पूरी जानकारी

Check PNR STATUS
Check PNR STATUS


लेकिन अगर भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में बात करें तो IndianRail.gov.in से आप 2 तारीख को से अपने PNR को चेक कर सकते हैं | पहला तरीका यह है कि जो आपको मैंने लिंक दिया है ऑफिस पर क्लिक करके सीधे ही उस पेज पर पहुंच जाएंगे झांसी आपने PNR स्टेटस को चेक कर सकते हैं | और दूसरा तरीका यह है कि आप खुद ही गूगल पर जाकर मैनुअली सर्च करें PNR Check उसके बाद जो भी आपको रिजल्ट में पहला लिंक देखेगा उस पर आप क्लिक करें जिससे आप अपने PNR को चेक कर सकते हैं |
लेकिन जो मैंने आपको ऊपर लिंक दिया है अगर आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने यह पिक्चर की तरह ऐसा डैशबोर्ड खुल जाएगा, इसके बाद आपने अपने 10 नंबर वाले पीएनआर को इसके अंदर डालना है उसके बाद सबमिट के बटन को दबाना है |

जैसे ही आप सबमिट के बटन को दबा एंगे उसके बाद आपको अपने पीएनआर स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी | इसके बाद आपने देखना है क्या आपके स्टेटस के आगे CNF लिखा हुआ है तो आप समझ जाना कि आपकी टिकट कंफर्म हो चुकी है, लेकिन यदि WL लिख आएगा तो आपको समझ जाना चाहिए याद की टिकट वेटिंग लिस्ट में है शादी ज्यादा आपको वह नंबर भी दिख जाएगा तो आपको यह भी पता चल जाएगा कि कितने नंबर पर आपकी वेटिंग लिस्ट है |

RailYatri App से PNR Enquiry  कैसे करें ? PNR Status Check


मैंने आपको ऊपर बताया कि आप Indian Railway की वेबसाइट से अपने PNR के स्टेटस की जानकारी किस प्रकार हासिल कर सकते हो | लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा कि आप Railyatri एप्लीकेशन की मदद से कैसे अपने PNR Staus जानकारी प्राप्त कर सकते हो | साथ ही साथ आप RailYatri App की मदद से Train की Live Location तभी पता कर सकते हो |

RailYatri Application PNR Status
RailYatri Application PNR Status


RailYatri एप्लीकेशन पर आप Train की Live Location तो चेक कर ही सकते हो उसके साथ साथ आप अपने PNR Status, ट्रेन का टाइम टेबल, Bus Ticket Booking, Hotel Booking, Meal आदि का भी जुगाड़ कर सकते हो | Rail Yatri Application हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में मिलती है |
सबसे पहले आपको RailYatri Application को डाउनलोड करना पड़ेगा और उसे इंस्टॉल करना पड़ेगा तो नीचे दिए गए लिंक से आप RailYatri App को डाउनलोड कर सकते हैं | जैसी आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेंगे इसके बाद आपको रेलयात्री एप्लीकेशन को खोलना है और आपको नीचे दी गई पिक्चर के हिसाब से उसका डैशबोर्ड मिलेगा | जहां पर आप को बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि - PNR Status, Train Status, Train Time Table और भी बहुत सारे |



तो आपको अपना पीएनआर स्टेटस को चेक करने के लिए PNR Status पर क्लिक करना है | उसके बाद आपको अपना 10 नंबर वाला PNR Number को डालना है और तेल Get Status पर क्लिक करना है |
तो नीचे लिखे गए कोड के हिसाब से आपको अपने स्टेटस को समझना है - मैंने आपकी आसानी के लिए सारे कोड दे दिए हैं |


  • CNF - यदि आपके स्टेटस में CNF लिखा आएगा तो आपके टिकट कंफर्म है |
  • WL - यदि आपके स्टेटस में WL लिख आएगा तो आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है |
  • GNWL - इसका मतलब है General Waiting List
  • PQWL - इसका मतलब है Pooled Quota Waiting List



इसके अलावा आप IRCTC की वेबसाइट याद लिकेशन की मदद से भी अपना PNR Status की enquiry ले सकते हैं | तो आज की इस पोस्ट में मैंने आपको विस्तार से समझाया कि PNR क्या है (What is PNR) और आप अपने पीएनआर स्टेटस को कैसे चेक कर सकते हैं | तुम्हें उम्मीद करता हूं कि आपको आसानी से समझ आ चुका होगा अगर आपका अभी भी कोई सवाल है टॉप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसे अपने सभी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर शेयर करें | धन्यवाद
अगर आप सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में आसान और हिंदी भाषा में सीखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं | नीचे आपको लिंक मिल जाएगा |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

Stumble Guys MOD APK 0.54.2

Popular Posts

Advertisement

2 > 3 4